जातिगत जनगणना के पक्ष में क्यों नहीं है संघ? RSS नेता ने बताया
AajTak
इस मौके पर एक न्यूज चैनल से बात करते हुए गडगे ने कहा कि हमें लगता है कि जातिगत जनगणना नहीं होनी चाहिए क्योंकि इसकी कोई जरूरत नहीं है. हमें जातिगत जनगणना से क्या हासिल होगा? यह गलत है.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के श्रीधर गाडगे ने जातिगत जनगणना को गैर जरूरी बताते हुए कहा है कि इससे कुछ हासिल नहीं होगा. उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना से कुछ लोगों को राजनीतिक रूप से लाभ हो सकता है क्योंकि इसके जरिए कुछ निश्चित जातियों की आबादी का डेटा उपलब्ध कराया जाएगा लेकिन यह सामाजिक तौर पर सही नहीं है.
विदर्भ के सहसंघचालक गाडगे ने कहा कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ बीजेपी और एकनाथ शिंदे के शिवसेना गुट के मंत्रियों और विधायकों ने आरएसएस के फाउंडर केबी हेडगेवार स्मारक का दौरा किया.
इस मौके पर एक न्यूज चैनल से बात करते हुए गडगे ने कहा कि हमें लगता है कि जातिगत जनगणना नहीं होनी चाहिए क्योंकि इसकी कोई जरूरत नहीं है. हमें जातिगत जनगणना से क्या हासिल होगा? यह गलत है.
उन्होंने कहा कि हमने अपना रुख स्पष्ट रखा है कि कोई असमानता, वैमनस्य या झगड़ा नहीं होना चाहिए. एक सवाल के जवाब में गडगे ने कहा कि जातिगत जनगणना का आरक्षण से कोई लेना-देना नहीं है.
उन्होंने कहा कि आरक्षण एक अलग मामला है. आप जाति व्यवस्था खत्म कर सकते हैं. मैं उस जाति में ही रहूंगा, जिसमें मैं पैदा हुआ हूं और आरक्षण में जाति का उल्लेख होगा ही. ये दोनों अलग मुद्दे हैं. सामाजिक उत्थान के लिए ही आरक्षण को लाया गया था.
गाडगे ने कहा कि आरएसएस का स्टैंड हमेशा से क्लियर है और प्रतिनिधि सभा में ये प्रस्ताव पास हो चुका है कि जब तक समाज का आखिरी व्यक्ति तरक्की नहीं कर लेता, तब तक आरक्षण रहेगा. लेकिन जातिगत जनगणना का इससे कोई संबंध नहीं है, क्योंकि आरक्षण के लिए ये कोई जरूरी नहीं है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.