![''जातिगत जनगणना का फिलहाल प्रस्ताव नहीं'' : सरकार ने राज्यसभा में दी जानकारी](https://i.ndtvimg.com/i/2017-09/virendra-kumar_650x400_51504378662.jpg)
''जातिगत जनगणना का फिलहाल प्रस्ताव नहीं'' : सरकार ने राज्यसभा में दी जानकारी
NDTV India
केंद्रीय सामाजिक न्याय और सशक्तीकरण मंत्री वीरेंद्र कुमार ने कहा कि जनगणना में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (SC और ST) के बारे में जानकारी होती है. सरकार अभी जाति के आधार पर जनगणना के बारे में कोई विचार नहीं कर रही है.
देश में जातिगत जनगणना (Cast Base Census) का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है. केंद्र सरकार ने राज्यसभा में एक लिखित प्रश्न के जवाब में यह जानकारी दी. संसद के मॉनसून सत्र के दौरान सांसद विशंभर प्रसाद निषाद की ओर से पूछे गए सवाल पर केंद्रीय सामाजिक न्याय और सशक्तीकरण मंत्री वीरेंद्र कुमार ने कहा कि जनगणना में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (SC और ST) के बारे में जानकारी होती है. सरकार अभी जाति के आधार पर जनगणना के बारे में कोई विचार नहीं कर रही है. गौरतलब है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जाति आधार पर जनगणना की मांग की है.ओबीसी बिल पर चर्चा में भाग लेते हुए तृणमूल कांग्रेस सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने भी जाति आधार जनगणना कराए जाने की मांग की. ओबीसी बिल पर चर्चा में भाग लेने हुए टीएमसी सासंद ओ ब्रायन ने मौजूदा विधेयक का समर्थन किया और सरकार पर आरोप लगाया कि वह कानून बनाते समय जल्दबाजी में रहती है.More Related News