
जाइडस कैडिला की जायकोव-डी वैक्सीन 12 साल के बच्चों पर कारगर, कंपनी ने इमरजेंसी इस्तेमाल की मांगी मंजूरी
ABP News
जाइडस कैडिला की कोविड-19 वैक्सीन जायकोव-डी डीएनए डीएनए आधारित वैक्सीन तीन डोज वाली है और 4-4 हफ्तों के अंतराल पर इस्तेमाल किया जा सकता है. वैक्सीन ने मानव परीक्षण में अच्छे नतीजे दिखाए हैं.
कोरोना के खिलाफ जंग में भारत को एक और सफलता मिली है. देश की दूसरी स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन ने मानव परीक्षण में अच्छे नतीजे दिखाए हैं. वैक्सीन को मान्यता देनेवाली सेंट्रल ड्रग्स लैबोरेटरी (सीडीएल) कसौली ने अपनी वेबसाइट पर इसकी पुष्टि की है. 12 साल और उससे ऊपर के बच्चों पर जाइडस कैडिला की वैक्सीन जायकोव-डी (ZyCoV-D) परीक्षण में कारगर साबित हुई है. कोरोना के खिलाफ जंग में भारत को एक और उपलब्धिMore Related News