
जांच एजेंसी के अनुसार, मुकेश अंबानी के घर के बाहर CCTV में दिख रहा शख्स पुलिस अधिकारी ही : रिपोर्ट
NDTV India
NIA ने कहा, छापेमारी के दिन सचिन वाजे के केबिन से एक लेपटॉप जब्त किया गया था लेकिन इसका डेटा पहले ही जब्त किया जा चुका है. उनसे, सेलफोन के बारे में कहा गया तो उन्होंने कहा कि यह कही गिर गया है जबकि सच्चाई यह है कि उन्होंने इसे इरादतन कहीं फेंक दिया था.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार को इस बात की पुष्टि की है कि 25 फरवरी की रात को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरपरसन मुकेश अंबानी के निवास के पास विस्फोटक से भरा वाहन मिलने के दौरान जिस शख्स को CCTV फुटेज में पैदल चलते देखा गया था, वह पुलिस ऑफिसर सचिन वाजेही थे. एनआईए ने कहा है, 'सीसीटीवी फुटेज में सचिन वाजे को सिर पर बड़ा रुमाल बांधे हुए देखा जा सकता है ताकि उन्हें कोई पहचान नहीं सके. उन्होंने अपनी बॉडी लेंग्वेज और चेहरे को छुपाने के लिए 'ओवरसाइज' कुर्ता पहन रखा था. 'More Related News