ज़ेलेंस्की ने बीबीसी से कहाः रूसी हमें मार सकते हैं, पर वो भी ज़िंदा नहीं बचेंगे
BBC
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि रूसी हमले का जवाब देने के लिए उन्हें जल्द और हथियार चाहिए. ज़ेलेंस्की ने बीबीसी के साथ एक इंटरव्यू में अभी तक की स्थिति पर विस्तार से बात की.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने यूरोपीय देशों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जो देश रूस से तेल खरीद रहे हैं, "वो दूसरों के ख़ून से सनी कमाई कर रहे हैं."
बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में ज़ेलेंस्की ने जर्मनी और हंगरी पर निशाना साधा और कहा कि उनके कारण रूस से तेल खरीद पर लगाए प्रतिबंध लागू करने को लेकर बाधा हो रही है. उन्होंने कहा कि इस निर्यात से रूस को इस साल 326 अरब डॉलर तक का फायदा हो सकता है.
हाल के दिनों में जर्मनी को लेकर यूक्रेनी नेताओं में नाराज़गी बढ़ी है. जर्मनी ने रूस के ख़िलाफ़ कुछ पाबंदियों का तो समर्थन किया है लेकिन तेल की खरीद को लेकर कड़े कदम उठाने का पूरी तरह समर्थन नहीं किया है.
यूक्रेन की राजधानी कीएव में मौजूद सिचुएशन रूम में गुरुवार को ज़ेलेंस्की ने कहा, "हमारे कुछ सहयोगी और दोस्त ये बात समझते हैं कि अब वक्त पहले जैसा नहीं रहा है, ये अब व्यवसाय या पैसे का मामला नहीं है. ये अब अस्तित्व बचाने का संघर्ष है."
राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय देशों से अपील की कि वो यूक्रेन को और अधिक हथियार दें और कहा कि रूसी हमले का जवाब देने के लिए उन्हें जल्द और हथियार चाहिए.