
ज़ेलेंस्की का यूरोपीय संसद में भावुक भाषण: साबित करें कि आप हमारे साथ हैं
BBC
तालियों की गड़गड़ाहट के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने यूरोपीय संघ के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए ऐसा क्या कहा कि यूरोपीय संसद ने खड़े हो कर उनका अभिवादन किया?
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने मंगलवार को वीडियो लिंक के ज़रिए यूरोपीय संघ के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि उनके देश में जो हो रहा है वो एक त्रासदी है.
ज़ेलेंस्की ने कहा कि, "हमें कोई भी तोड़ नहीं सकता, क्योंकि हम यूक्रेनियन हैं."
उन्होंने कहा कि "हमारे शहर अवरूद्ध हैं. यूक्रेन के लोग अपनी ज़मीन के लिए, अपनी आज़ादी के लिए और अपनी ज़िंदगी के लिए लड़ रहे हैं."
राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने जब अपना भाषण ख़त्म किया तो यूरोपीय संघ की संसद ने उनका असाधारण रूप से खड़े होकर अभिवादन किया.
ज़ेलेंस्की ने यूरोपीय संघ से यह साबित करने का आग्रह किया कि वो इस युद्ध में यूक्रेन के साथ है. उन्होंने यूरोपीय संघ में शामिल होने के लिए सोमवार को आधिकारिक अनुरोध किया था.