
ज़ेलेंस्की का पुतिन को ऑफ़र- इसे ले लो और हमारे लड़के-लड़कियां लौटा दो
BBC
यूक्रने के राष्ट्रपति ने एक वीडियो संदेश के ज़रिए पुतिन को एक ऑफ़र दिया है. उन्होंने एक राजनेता के बदले रूस की क़ैद में मौजूद यूक्रेन के ‘लड़के लड़कियों को छोड़ने की अपील की है.’
यूक्रेन का दावा है कि उसने रूस समर्थित भगोड़े राजनेता विक्टर मेदवेदचुक को गिरफ़्तार कर लिया है. उनको यूक्रेन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का क़रीबी सहयोगी माना जाता है.
यूक्रेन की सुरक्षा एजेंसी एसबीयू ने एक फ़ोटो पोस्ट की है जिसमें मेदवेदचुक कथित तौर पर हथकड़ियों में हैं और यूक्रेनी सेना की वर्दी पहने हुए हैं.
राजद्रोह के संदेह में उन्हें राजधानी कीएव में नज़रबंद किया गया था लेकिन 24 फ़रवरी को यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद वो भाग गए थे.
67 साल के मेदवेदचुक ने किसी भी ग़लत काम को करने से इनकार किया है.
मंगलवार रात को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने एक वीडियो संदेश के ज़रिए रूसी राष्ट्रपति को एक ऑफ़र दिया. उन्होंने मेदवेदचुक के बदले रूस की क़ैद में मौजूद यूक्रेन के 'लड़के लड़कियों को छोड़ने की अपील की है.'