
ज़ेलेंस्कीः कॉमेडियन से राष्ट्रपति बने राजनेता क्या पुतिन से यूक्रेन की रक्षा कर पाएंगे
BBC
यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच सबसे ज़्यादा चर्चे में हैं वहां के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की. देश की क़रीब पांच करोड़ जनता उनकी तरफ़ देख रही है. क्या है उनकी शख़्सियत.
जब वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की पहली बार यूक्रेन के राष्ट्रपति के तौर पर टीवी स्क्रीन पर दिखे, तब वो एक चर्चित कॉमेडी सिरीज़ में किरदार निभा रहे थे.
लेकिन फिर जीवन ने कला की नकल की और वो अप्रैल 2019 में वास्तव में यूक्रेन के राष्ट्रपति बन गए.
अब वो साढ़े चार करोड़ की आबादी वाले यूक्रेन के नेता हैं और रूस के आक्रमण का सामना कर रहे हैं.
सर्वेंट ऑफ़ द पीपुल सिरीज़ में उन्होंने इतिहास के एक शिक्षक की भूमिका निभाई थी जो क़िस्मत से देश का राष्ट्रपति बन जाता है. उस विनम्र शिक्षक का भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ दिया गया बयान ऑनलाइन वायरल हो गया था.
More Related News