ज़ीका वायरस: केरल और तमिलनाडु में हाई अलर्ट क्यों घोषित किया गया
BBC
केरल में ज़ीका वायरस के 14 मामले सामने आने के बाद दो दक्षिणी राज्यों केरल और तमिलनाडु में अलर्ट जारी कर दिया गया है.
केरल में ज़ीका वायरस के 14 मामलों के पाए जाने के बाद दो दक्षिणी राज्यों केरल और तमिलनाडु में अलर्ट जारी कर दिया गया है. केरल में पाए गए वायरस के सभी मामलों की पुष्टि पुणे की नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ वायरोलोजी ने कर दी है. ये एडीज़ मच्छरों के काटने से फैलता है. ये वही मच्छर हैं, जो डेंगू और चिकुनगुनिया फैलाते हैं लेकिन ये जानलेवा नहीं हैं. इससे संक्रमित होने पर अस्पताल में भर्ती होने की भी ज़रूरत नहीं. लेकिन अगर यह संक्रमण तीन माह की गर्भवती महिला को होता है तो उसके बच्चे में कुछ विकृतियां पाई जा सकती हैं. बच्चे का सिर जन्म के समय सामान्य से छोटा हो सकता है.More Related News