जहानाबाद के राजेश रंजन ने UPSC में लहराया परचम, इंजीनियर की नौकरी छोड़कर शुरू की थी तैयारी
ABP News
बीटेक की डिग्री लेने के बाद राजेश ने दो सालों तक मारुति सुजुकी में बतौर इंजीनियर काम किया. लेकिन सिविल सेवा में जाना उनका सपना था. ऐसे में अपने सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी.
जहानाबाद: कभी घोर नक्सल प्रभावित इलाका के रूप में जानें जाने वाला जहानाबाद अब प्रतिभाओं की भूमि बनता जा रहा है. यूपीएससी की परीक्षा में पिछले दो सालों से इस जिले के लड़के-लड़कियां सफलता का परचम फहरा रहे हैं. पिछले साल जहानाबाद की डॉ. हर्षा प्रियंवदा ने 165वां और विनीत कुमार ने 442वां रैंक लाकर जिले का नाम रौशन किया था. वहीं, इस साल जहानाबाद के लाल राजेश रंजन ने यूपीएससी (Union Public Service Commission) की परीक्षा में 512वां रैंक पाकर जिले का नाम रौशन किया है.
पिछले साल बीपीएसी किया था क्रेक
More Related News