जहानाबादः स्वर्ण व्यवसायी से दिनदहाड़े लूट में अपराधियों के करीब पहुंची पुलिस, हिरासत में लिए गए तीन लड़के
ABP News
31 मई को बंधक बनाने के बाद स्वर्ण व्यवसायी के घर से 6 लाख से अधिक के लूटे गए थे जेवरात.हथियार के बल पर दो बदमाशों ने दिया था घटना को अंजाम, पकड़े गए लड़कों से हो रही पूछताछ.
जहानाबादः शहर में बीते सोमवार को स्वर्ण व्यवसायी से दिनदहाड़े लाखों रुपये के जेवरात की हुई लूट मामले में पुलिस ने तीन लड़कों को हिरासत में लिया है. इन्हें शहर के अलग-अलग इलाकों से पकड़ा गया है. स्वर्ण व्यवसायी के घर से बंधक बनाकर छह लाख से अधिक के जेवरात लूटे गए थे. पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी का शहर में एक ज्वेलरी की दुकान है. संचालक अनिल कुमार ने लॉकडाउन के कारण अपनी दुकान बंद कर रखी थी. वह एक पुराने ग्राहक जिसके घर शादी थी उससे जेवरात बनाने का आर्डर लिया था. सोमवार को घर पर ही जेवरात देने के लिए बुलाया था. सोमवार सुबह दो महिला ग्राहक उनके घर पर पहुंचीं. घर के बाहर दो लोग बैठे थे. इसके बाद वे और उनका छोटा भाई संतोष कुमार महिला ग्राहक को जेवरात दिखाने लगे.More Related News