
जहानाबादः पटना के अपराधी कर रहे थे जहानाबाद में लूट, चंद घंटे में पुलिस ने पूरे गैंग को दबोचा
ABP News
बीते शुक्रवार की रात अपराधियों ने हथियार के बल पर दिया था लूट की घटना को अंजाम. पूर्व में चोरी की गई बाइक भी बरामद, कट्टा और कारतूस भी मिला.
जहानाबादः अरवल-जहानाबाद सड़क मार्ग एनएच-110 पर लूटपाट की घटना को अंजाम देकर दूसरी वारदात की प्लानिंग कर रहे पांच अपराधियों को जहानाबाद की पुलिस ने वारदात के चंद घंटे बाद ही पकड़ लिया. पुलिस की ततपरता से एक ओर जहां ऑटो सवार से की गई लूट का खुलासा हुआ तो दूसरी ओर एक बड़ी घटना टल गई. पांचों लुटेरे पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने इन लुटेरों के पास से दो लोडेड कट्टा, पांच कारतूस, दो बाइक और ऑटो सवार लोगों से लूटे गए रुपये भी बरामद किए हैं. बीते शुक्रवार की रात जहानाबाद शहर से महज एक किलोमीटर की दूरी पर एनएच-110 पर सिकरिया गांव के समीप वाहनों को रोककर लूटपाट कर रहे थे. इसी क्रम में टेम्पो से अपने गांव कोसडीहरा जा रहे दो युवकों दीपू और सागर को हथियार का भय दिखाकर उनसे लूटपाट की गई. लूट के शिकार युवकों ने इसकी सूचना एसपी दीपक रंजन को दी.More Related News