
जहानाबादः कोरोनाकाल में जिम्मेदारी से काम करें चिकित्सक, DM ने कहा- हर तैयारी कर रहा जिला प्रशासन
ABP News
जहानाबाद जिलाधिकारी नवीन कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर दी जानाकरी.डीएम ने कहा- जिला प्रशासन सदर अस्पताल व डेडिकेटेड कोविड सेंटर की सुविधाओं पर रख रहा नजर.
जहानाबादः सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड या डेडिकेटेड कोविड सेंटरों में लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह बात जिलाधिकारी नवीन कुमार ने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कही. उन्होंने कहा कि अस्पताल के सभी चिकित्सक संकट के समय पूरी मुस्तैदी, संवेदनशीलता व जिम्मेदारी के साथ अपनी ड्यूटी करें और समय पर आएं. डीएम नवीन कुमार ने कहा कि उन्हें कुछ डॉक्टरों के ड्यूटी से गायब रहने व निर्धारित समय पर नहीं पहुंचने की सूचना मिलती रही है. मजबूरी में वहां पहले से ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों को ओवरटाइम करना पड़ता है. उन्होंने सिविल सर्जन से ऐसे डॉक्टरों व कर्मियों को चिह्नित कर उनकी सूची बनाने के लिए कहा.More Related News