
'जहां सपा का वोटर, वहां काटी जा रही बिजली', उमर अब्दुल्ला के बाद अब अखिलेश यादव का बड़ा आरोप
ABP News
Akhilesh Yadav Vs CM Yogi: अखिलेश यादव ने कहा कि अगर सरकार मुख्यमंत्री को मुआवजा दे सकती है तो गरीबों के मकान तोड़े जा रहे हैं तो उन्हें क्यों मुआवजा नहीं मिल सकता.
Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ के एक इफ्तार कार्यक्रम में कहा कि उमर अब्दुल्ला ने जो बात कही, सच्चाई है. उत्तर प्रदेश में उन इलाकों में जहां सपा का वोटर रहता है, वहां बड़े पैमाने पर बिजली काटी जा रही है. अखिलेश यादव ने कहा कि आज भी बिजली नहीं मिल रही है. सरकार ने टारगेट दिया है कि 100 लोगों पर कार्यवाही करो.
रोज़ा इफ्तारी में पहुचे अखिलेश ने कहा कि आज तुलना होती है दुनिया में सबसे पैसे वाले लोग कौन हैं. अमेरिका में सबसे ज्यादा पैसे वाले लोग हैं. भारत में भी पैसे वाले आगे बढ़ रहे हैं, उन्हें बधाई. बीएसपी की बात पर जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव कमीशन के डाटा का इंतजार कर रहा हूं, जब डाटा अपलोड हो जाएगा, आप पूरे उत्तर प्रदेश का देख सकेंगे किस बूथ का वोट कहां गया है. किस बूथ का वोट किसके पक्ष में गया है. लोगों ने चुनाव देखे हैं, जब तक डाटा सामने नहीं आएगा मैं नहीं बोलूंगा.