जहांगीरपुर हिंसा पर बोले महमूद मदनी, हथियारों के प्रदर्शन और भड़काऊ नारों पर कही ये बात
ABP News
जमीयत की ओर से जारी एक बयान में राज्यसभा के पूर्व सदस्य ने कहा कि उन लोगों और समूहों के धरपकड़ की जरूरत है जो भड़काऊ नारे लगाते हैं और गैर कानूनी तरीके से हथियारों का प्रदर्शन करते हैं.
दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए जमीयत उलेमा-ए-हिंद (महमूद मदनी समूह) के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने भड़काऊ नारे लगाने और हथियारों का प्रदर्शन करने वालों की गिरफ्तार की मंगलवार को मांग की.
मौलाना मदनी ने जहांगीरपुरी में हुई हिंसा को कानून-व्यवस्था की विफलता करार दिया और पूरी घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां को ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए और पूरे मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास करना चाहिए.
More Related News