जहांगीरपुरी हिंसा: हनुमान जयंती पर निकले जुलूस के दौरान क्यों भड़की हिंसा- प्रेस रिव्यू
BBC
हिंसा की घटना तब हुई जब हनुमान जयंती के मौक़े पर क़रीब 300-400 लोगों का एक जुलूस निकाला जा रहा था. पढ़ें आज के अख़बारों की सुर्खियां.
उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाक़े में शनिवार को दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क गई. हिंसा हनुमान जयंती जुलूस के दौरान भड़की, जिसमें कई लोग घायल हो गए.
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक ख़बर के अनुसार, इस हिंसा में छह पुलिसवाले जख़्मी हुए हैं और साथ ही एक स्थानीय नागरिक को चोटें आयी हैं. यह घटना तब हुई जब हनुमान जयंती के मौक़े पर क़रीब 300-400 लोगों का एक जुलूस निकाला जा रहा था.
जिस समय यह जुलूस जहांगीरपुरी इलाक़े के सी-ब्लॉक से गुज़र रहा था, उसी दौरान हाथापाई से शुरू हुई झड़प, हिंसा और पथराव में बदल गयी.
अख़बार ने पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों के हवाले से यह ख़बर दी है.
More Related News