जहांगीरपुरी हिंसा में अब ED की एंट्री, दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने लिखी चिट्ठी- मुख्य आरोपी अंसार के खिलाफ PMLA के तहत हो एक्शन
ABP News
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने इडी को पत्र लिखते हुए हिंसा के मुख्य आरोपी अंसार के खिलाफ पीएमएलए के तहत एक्शन लेने के लिए कहा है. यह चिट्ठी 21 अप्रैल को लिखी गई थी.
Jahangirpuri Violence: दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा के मामले में अब केन्द्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय की एंट्री हो गई है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने ईडी को पत्र लिखते हुए बीते शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर शोभा यात्रा के दौरान जहांगीरपुरी हिंसा में भड़की हिंसा के मुख्य आरोपी अंसार के खिलाफ पीएमएलए के तहत एक्शन लेने के लिए कहा है. यह चिट्ठी 21 अप्रैल को लिखी गई थी.
वहीं हिंसा के बाद आज पहला जुमा है. जिसे देखते हुए जुमे की नमाज को लेकर इलाके में पुलिस की टीम अलर्ट पर है. फिलहाल इलाके में जगह जगह पर CCTV कैमरों से निगरानी की जा रही है. पुलिस यहां एक अस्थाई मॉनिटरिंग स्टेशन भी तैयार करेगी. वहीं इलाके में किसी भी तरह की गतिविधि पर ध्यान देने के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती भी की गई है.