
जहांगीरपुरी हिंसा: 'नीले रंग का कुर्ता' वाला शूटर सबसे खूंखार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Zee News
पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया और इमाम को मंगल बाजार रोड से गिरफ्तार कर लिया गया, जो उस सड़क से मुश्किल से एक किलोमीटर दूर था.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर 17 अप्रैल को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें 16 अप्रैल को राष्ट्रीय राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके में हुई सांप्रदायिक हिंसा के दौरान एक व्यक्ति ने नीले रंग का कुर्ता पहने भीड़ पर पिस्तौल से गोलियां चलाई थीं. जिस तरह से वह भीड़ पर गोली चला रहा था, वह कथित दंगाइयों की क्रूरता को दर्शाता है, जो उस समय तक पुलिस के लिए अज्ञात था.
वायरल वीडियो ने पुलिस पर उसे पकड़ने का दबाव बनाया, लेकिन उससे पहले आरोपी की पहचान करनी थी. पुलिस ने स्थानीय खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपी की पहचान जहांगीरपुरी निवासी 28 वर्षीय इमाम उर्फ सोनू उर्फ यूनुस के रूप में की है. शिनाख्त के बाद शहर से भागने से पहले अपराधी को पकड़ना पुलिस के लिए एक चुनौती थी.