जहांगीरपुरी हिंसा: दिल्ली पुलिस बोली शोभायात्रा की इजाज़त नहीं थी, क्या बोला विश्व हिंदू परिषद?
BBC
विश्व हिंदू परिषद ने सवाल किया है कि अगर शोभा यात्रा की इजाज़त नहीं थी तो वहाँ पुलिसकर्मी क्या कर रहे थे?
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी (कानून-व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने मंगलवार को बताया है कि जहांगीरपुरी हिंसा मामले में अब तक कई लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. इसके साथ ही कुछ नाबालिग़ों को भी हिरासत में लिया गया है.
इससे पहले पाठक ने सोमवार शाम एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान बताया था कि पुलिस ने इस मामले में 24 लोगों को गिरफ़्तार किया है.
इसी इंटरव्यू में पाठक ने कहा था- "तीन शोभा यात्राएं थीं, जिनमें से पहली शोभा यात्रा 11 बजे और दूसरी दोपहर 1 बजे निकाली गयी थी. इन दोनों के लिए 25 और 31 मार्च को इजाज़त मांगी गयी थी. इन दोनों यात्राओं की इजाज़त दी गयी थी. तीसरी शोभा यात्रा के लिए इजाज़त 15 तारीख़ की शाम को मांगी गयी थी. इस शोभा यात्रा को इजाज़त नहीं दी गयी थी."
पाठक आगे कहते हैं- "लेकिन जब वे लोग इकट्ठे हो गए...हालांकि, उन्हें शोभा यात्रा नहीं निकालने के लिए कहा गया था. लेकिन जब लोग इकट्ठे हो गए, और भीड़ जमा हो गयी. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने उन्हें ज़रूरत के हिसाब से सुरक्षा दी."
दिल्ली पुलिस के इस बयान पर सवाल उठाया जा रहा है कि जब इजाज़त नहीं थी तो पुलिस ने उन्हें सुरक्षा क्यों दी?