जहांगीरपुरी हिंसा: दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच में अब तक क्या-क्या किया है?
BBC
दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभायात्रा के दौरान सांप्रदायिक हिंसा के बाद 23 लोग गिरफ़्तार हुए हैं. इनमें दो नाबालिग़ हैं. गिरफ़्तार 14 लोगों को रविवार को रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया. इस मामले में पुलिस की जांच कहां तक पहुंची है?
दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार को हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान सांप्रदायिक हिंसा हुई. हिंसा के बाद भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
इस मामले में पुलिस ने अब तक 23 लोगों को गिरफ़्तार किया है. इनमें दो नाबालिग़ हैं. गिरफ़्तार 14 लोगों को रविवार को रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया.
इस घटना से जुड़े एक वीडियो को आधार बनाकर दिल्ली पुलिस ने सोनू शेख़, इलियास यूनुस, और इलियास इमाम को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि वीडियो में सोनू गोली चलाता नज़र आ रहा है.
दिल्ली पुलिस ने खुद माना है कि जहांगीरपुरी में शोभायात्रा के लिए प्रशासन की ज़रूरी इजाज़त नहीं ली गई थी.