जहांगीरपुरी हिंसा का मुख्य अभियुक्त बताया जा रहा मोहम्मद अंसार कौन?
BBC
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाक़े में हुई हिंसा के लिए गिरफ़्तार मोहम्मद अंसार की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. अब बीजेपी और आम आदमी पार्टी भी अंसार पर भिड़ गए हैं. क्या है अंसार की कहानी?
गलियों के अंदर तंग गलियां.. सभी एक दूसरे से ऐसे मिली हुईं और ऐसे जुड़ी हैं कि कहाँ से घुसे और कहाँ से निकले - इसका अंदाजा लगाना पहली बार पहुँचे शख्स के लिए मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाक़े की पहचान भी यही तंग गलियां हैं. आम दिनों में इन गलियों की रौनक अलग हुआ करती थी. लेकिन शनिवार शाम के बाद से यहाँ का माहौल बिल्कुल अलग है.
जहांगीरपुरी इलाके की हर गली के बाहर पुलिस का पहरा है. ख़ास तौर पर ब्लॉक बी और सी इलाके में, जहाँ बीते शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक हिंसा हुई.
वैसे तो इस इलाके में मंगलवार को कुछ हद तक ज़िंदगी पटरी पर लौटने लगी थी.
घरों से बच्चे अब स्कूलों की तरफ़ जा रहे थे. लेकिन बाज़ारों की रौनक हर तरफ़ गायब थी. दुकाने बंद हैं और कबाड़ का कारोबार, जिसके लिए इलाका जाना जाता है, उसका काम ना के बराबर चल रहा था.