जहांगीरपुरी हिंसा: कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ कार्रवाई हुई तो पुलिस के ख़िलाफ़ आंदोलन करेंगे- विहिप
The Wire
विश्व हिंदू परिषद की ओर से यह बयान तब आया जब सोमवार को जहांगीरपुरी हिंसा मामले में पुलिस ने शोभायात्रा के आयोजकों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया था. इस प्राथमिकी में परिषद और बजरंग दल का नाम भी शामिल था, जिसे बाद में हटा दिया गया.
नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने सोमवार को धमकी दी कि अगर जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती शोभयात्रा के दौरान हुई हिंसा के संबंध में उसके कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई की गयी तो वह दिल्ली पुलिस के खिलाफ ‘आंदोलन’ करेगा.
विहिप का यह बयान तब आया जब दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती पर बिना अनुमति शोभायात्रा निकालने के लिए इसके आयोजकों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया था. शुरुआत में इस एफ़आईआर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का नाम शामिल किया गया था, लेकिन बाद में इसे हटा दिया गया. इसके बाद गिरफ़्तार व्यक्ति को भी छोड़ दिया गया.
हालांकि, सोमवार को इसके बारे में पूछने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा, ‘हमें पता चला है कि विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. उन्होंने भारी गलती की है.’
उन्होंने पुलिस के इस दावे को ‘बेतुका’ बताते हुए खारिज कर दिया कि आयोजकों ने बिना अनुमति के शोभायात्रा निकाली और कहा कि ऐसा लगता है कि पुलिस ‘इस्लामिक जिहादियों ’ के आगे झुक गई है.