
जहांगीरपुरी हिंसाः घटनास्थल का दौरा करने पहुंचा कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल, पुलिस ने उठाया ये कदम
Zee News
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सवाल उठाए.
नई दिल्ली: कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली के हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी का गुरुवार को दौरा किया. हालांकि, पुलिस ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को उस इलाके में जाने से रोक दिया जहां एक दिन पहले ही उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया था.
कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के महासचिव अजय माकन, दिल्ली प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल समेत कई अन्य नेता शामिल रहे. मीडिया से बात करते हुए अजय माकन ने कहा कि बुलडोजर चलाया जाना गरीब लोगों और उनकी जीविका पर हमला था.
More Related News