जहांगीरपुरी में सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद क्यों नहीं रुका बुलडोज़र
BBC
दिल्ली के जिस जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के दिन हिंसा हुई थी वहाँ बुधवार को बुलडोज़र पहुँच गए. फिर सुप्रीम कोर्ट ने कार्रवाई पर रोक लगा दी. मगर इसके बावजूद तोड़-फोड़ कैसे हुई?
भारत की सर्वोच्च अदालत के हस्तक्षेप के बाद दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई स्थगित कर दी गई है.
बीते शनिवार हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान हिंसा के बाद सुर्खियों में आए जहांगीरपुरी में बुधवार सुबह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई थी.
इस इलाके में शनिवार के बाद से ही भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी मौजूद थे, लेकिन बुधवार सुबह उनकी संख्या और बढ़ गई. इसके बाद धीरे-धीरे इस क्षेत्र में बुलडोज़र पहुंचना शुरू हो गए.
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू करने से पहले दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) दीपेंद्र पाठक ने पूरे इलाके का जायज़ा लिया.
उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "हम एनडीएमसी को अतिक्रमण हटाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में सुरक्षा मुहैया कराएंगे. यहां पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल मौजूद हैं. हमारा ध्यान कानून और व्यवस्था पर है."