![जहांगीरपुरी में शोभायात्रा को नहीं दी गई थी परमिशन, स्पेशल सीपी ने दिए अहम सवालों के जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/17/1f7298243b61d73688ed66108cc6f98a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
जहांगीरपुरी में शोभायात्रा को नहीं दी गई थी परमिशन, स्पेशल सीपी ने दिए अहम सवालों के जवाब
ABP News
स्पेशल सीपी ने कहा कि, अब तक 24 लोग पकड़े जा चुके हैं जिसमें दो नाबालिग भी हैं. जहां तक जांच के नतीजे का सवाल है अभी शुरुआती जांच है किसी भी नतीजे पर आना उचित नहीं होगा.
दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा मामले में पुलिस ने कई अहम गिरफ्तारियां की हैं. दिल्ली पुलिस को एक वीडियो मिला था, जिसमें एक शख्स पिस्तौल लहराता नजर आ रहा था, उसे भी अब गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसे एक बड़ी गिरफ्तारी के तौर पर देखा जा रहा है. इसी मामले को लेकर दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) दीपेंद्र पाठक ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में तमाम अहम सवालों का जवाब दिया.
पिस्तौल लहराने वाला गिरफ्तारस्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने कहा कि, शनिवार का जो दुर्भाग्यपूर्ण दंगा है उसमें तमाम अपराधियों के लिप्त होने की बात सामने आई है. साक्ष्यों के आधार पर अब तक का सबसे महत्वपूर्ण अपराधी सोनू शेख उर्फ यूनुस उर्फ इमाम माना जाएगा. इसका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो नीले कुर्ते में दिखाई दे रहा था और हाथ में पिस्तौल थी. इसकी पहचान की गई और गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई गईं. इसके बाद साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट स्पेशल स्टाफ और अन्य पुलिस की टीम ने उसे धर दबोचा. अब पता लगाया जा रहा है कि इसका पिछला रिकॉर्ड क्या था और हथियार की भी जांच की जा रही है.