
जहांगीरपुरी में बुलडोजर एक्शन पर जानें क्या है केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का पहला रिएक्शन
ABP News
सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया कि वह नयी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के मेयर और दिल्ली के पुलिस आयुक्त को हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी में विध्वंस रोकने के उसके आदेश से तत्काल अवगत कराएं.
Jahangirpuri Demolition: जहांगीरपुरी में शनिवार को हुई हिंसा के बाद बुधवार को बुलडोजर से अवैध अतिक्रमण हटाए जाने के एमसीडी के कदम के बाद भारतीय जनता पार्टी विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है. हालांकि, बीजेपी ने बुलडोजर कार्रवाई को सही करार दिया है. भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता और केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि बुलडोजर से अवैध निर्माण हटाए जाने की कार्रवाई को अलग रंग देना गलत है. उन्होंने कहा कि कानून के तहत ही बुलडोजर कार्रवाई की गई है.
इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण पर चलाए जा रहे बुलडोजर पर रोक लगा दी. कोर्ट ने निर्देश दिया कि वह नयी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के मेयर और दिल्ली के पुलिस आयुक्त को हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी में विध्वंस रोकने के उसके आदेश से तत्काल अवगत कराएं.