जहांगीरपुरी में चला बुलडोज़र, एक-दूसरे पर निशाना साधते रहे नेता
BBC
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाक़े में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद नेताओं में बहस छिड़ गई है.
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाक़े में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप लगाते नज़र आ रहे हैं.
कोई दंगाइयों को संरक्षण देने का आरोप लगा रहा है तो कोई बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को बसाने का आरोप लगा रहा है.
बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर दंगा करने वालों का साथ देने का आरोप लगाया है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के दफ़्तर पर बुल्डोज़र चलाने की बात कही है.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा, ''जिन दंगाइयों ने निर्दोष और शांतिपूर्ण तरीक़े से चल रही यात्रा पर पथराव किया और उस पथराव के बीच में दिल्ली पुलिस आई तो उस पर भी पथराव किया. ऐसे दंगाइयों के ऊपर दिल्ली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की.''
''मैंने निगम के कमिश्नर और मेयर को पत्र लिखा था कि उनके अवैध कामों और संपत्तियों पर और अवैध निर्माण पर कार्रवाई होनी चाहिए. वहां विधायक और पार्षद दोनों आम आदमी पार्टी के हैं और दंगाइयों को उनका संरक्षण हासिल है. मैं इस कार्रवाई को त्वरित करने को लेकर निगम को बधाई देता हूं.''