जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट की रोक
BBC
सुप्रीम कोर्ट ने जमीयत उलेमा-ए-हिंद की एक याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाक़े में उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर रोक लगा दी है.
सुप्रीम कोर्ट ने जमीयत उलेमा-ए-हिंद की एक याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाक़े में उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने पर रोक लगा दी है.
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर संजय गोयल ने कहा है कि उन्हें अदालत के आदेश के बारे में जानकारी मिली है. और वो आदेश को पढ़ने के बाद उस पर उपयुक्त अमल करेंगे. उधर दिल्ली पुलिस ने कहा है कि उनके जवान, जहांगीरपुरी में नगर निगम की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में मदद के लिए तैनात हैं.
इससे पहले बुधवार सुबह नगर निगम की टीम भारी सुरक्षा के बीच जहांगीरपुरी पहुंची और अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की.
उत्तरी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में बीते शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर हुई शोभा यात्रा के दौरान हिंसा हुई थी. उसके बाद से ही इलाक़े में तनाव बरक़रार है. पुलिस ने गिरफ़्तारियां की हैं और जांच जारी है.
शोभायात्रा के दौरान जहांगीरपुरी में पथराव और हिंसा हुई थी. हिंसा में एक पुलिसकर्मी सहित 9 लोग घायल हो गए थे.