जहांगीरपुरी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में होगी अहम सुनवाई, एमसीडी ने जारी किया बयान - जानिए हर बड़ी बात
ABP News
जहांगीरपुरी इलाके में एमसीडी की कार्रवाई को लेकर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट अहम सुनवाई करने जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस एल नागेश्वर राव और बी आर गवई की बेंच इस मामले को सुनेगी.
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एमसीडी की कार्रवाई के बाद अब सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार 21 अप्रैल को अहम सुनवाई होगी. इससे पहले बुधवार 20 अप्रैल की सुबह से लेकर रात तक यही मामला सुर्खियों में रहा. सुबह होते ही जहांगीरपुरी में एमसीडी के बुलडोजर पहुंच गए और अवैध निर्माण पर कार्रवाई शुरू हो गई. इस मामले पर राहुल गांधी से लेकर ओवैसी तक ने सरकार को घेरने का काम किया, वहीं बीजेपी की तरफ से भी मोर्चा संभाला गया. यहां जानिए इस मामले में अब तक क्या-क्या हुआ.
सुप्रीम कोर्ट में होगी अहम सुनवाईजहांगीरपुरी इलाके में एमसीडी की कार्रवाई को लेकर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट अहम सुनवाई करने जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस एल नागेश्वर राव और बी आर गवई की बेंच इस मामले को सुनेगी. कई याचिकाकर्ताओं ने इस कार्रवाई को अवैध और असंवैधानिक बताते हुए सुप्रीम कोर्ट से दखल देने की मांग की थी. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई होने तक यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था. सुप्रीम कोर्ट में देशभर में चल रही बुलडोज़र कार्रवाई के खिलाफ जमीयत उलेमा ए हिंद की याचिका पर भी सुनवाई होगी.