![जहांगीरपुरी: बीजेपी दिल्ली में अवैध प्रवासियों पर दवाब जारी रखेगी - प्रेस रिव्यू](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/13C07/production/_124230908_20220412088l.jpg)
जहांगीरपुरी: बीजेपी दिल्ली में अवैध प्रवासियों पर दवाब जारी रखेगी - प्रेस रिव्यू
BBC
भारतीय जनता पार्टी ने संकेत दिए हैं कि उसकी दिल्ली प्रदेश इकाई आगे भी "अवैध प्रवासियों पर दबाव बनाती रहेगी." पढ़िए आज के समाचार पत्रों में छपीं प्रमुख ख़बरें
दिल्ली के जहांगीरपुरी में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अवैध निर्माण हटाने पर सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भारतीय जनता पार्टी ने संकेत दिए हैं कि उसकी प्रदेश इकाई आगे भी "अवैध प्रवासियों पर दबाव बनाती रहेगी."
अंग्रेज़ी अख़बार द इंडियन एक्सप्रेस ने इस ख़बर को पहले पन्ने पर जगह दी है. अख़बार ने बीजेपी सूत्रों के हवाले से बताया है कि पार्टी और केंद्र सरकार उन "सभी कानूनी विकल्पों" को तलाशेगी जिससे "मौजूदा क़वायद एक तार्किक निष्कर्ष पर पहुंचे."
बीजेपी उपाध्यक्ष और दिल्ली के पार्टी प्रभारी, बैजयंत पांडा ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, "जैसा कि हमने यूरोप में स्वीडन, हॉलैंड और बेल्जियम आदि ऐसे कई देश देखे हैं जहां प्रवासी समुदायों ने 'नो-गो ज़ोन' बना लिए हैं, जहां पुलिस भी जाने से डरती है. ऐसा लगता है कि अवैध प्रवासियों ने दिल्ली में भी ऐसा ही किया है. ये भारत के संविधान के ख़िलाफ़ है."
उन्होंने कहा, "उनके पास राम नवमी के जुलूस पर हमला करने का अधिकार नहीं है. हमने उन्हें अवैध बंदूकों का इस्तेमाल करते और अवैध इमारतों से काम को अंजाम देते देखा है. आप डॉन जैसे कपड़े पहने इन लोगों का हाव-भाव देख सकते हैं. बीजेपी किसी समुदाय के ख़िलाफ़ नहीं है. हम सबका साथ, सबका विकास के एजेंडे पर काम करते हैं."
"लेकिन बीजेपी सरकारें सभी आपराधिक और आतंकी तत्वों के ख़िलाफ़ कदम उठाएगी. ये किसी समुदाय को निशाना बनाने के लिए नहीं है, बल्कि उन अपराधियों, माफ़िया और लोगों के लिए है जिनका आतंकी संगठनों से संपर्क है."