जहांगीपुरी हिंसा पर आरोप-प्रत्यारोप, मस्जिद के सचिव का दावा, शोभायात्रा से शुरू हुई थी हिंसा और पत्थरबाजी
ABP News
Jahangirpuri Case: जहांगीरपुरी के सी-ब्लॉक में जिस मस्जिद के पास हिंसा हुई उस मस्जिद के सचिव हाफिज सलाउद्दीन का दावा है कि हिंसा की शुरुआत शोभा यात्रा में शामिल लोगों ने की.
Jahangirpuri Case: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा पर दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहा है. जहांगीरपुरी के सी-ब्लॉक में जिस मस्जिद के पास हिंसा हुई उस मस्जिद के सचिव हाफिज सलाउद्दीन का दावा है कि हिंसा की शुरुआत शोभा यात्रा में शामिल लोगों ने की. उनका ये भी दावा है कि हिंसा के दौरान मस्जिद पर पत्थरबाजी भी की गई. उन्होंने कहा, जब हमारे रोजा इफ्तार का टाइम हो रहा था, तब जोर-जोर से डीजे बजाते हुए और नारे लगाते हुए यहां से जा रहे थे. मस्जिद के गेट के सामने झंडा ऊंचा कर-करके, डीजे जोर-जोर से बजाते और नारा लगाते हुए मस्जिद के ऊपर कई झंडे फेंके गए और झंडे लगाने की भी कोशिश की गई.
'पहला पत्थर उधर से आया'