जस्टिस सुधांशु धुलिया, जस्टिस बी. परदीवाला को सुप्रीम कोर्ट भेजने की कॉलेजियम की सिफ़ारिश
The Wire
जस्टिस धुलिया उत्तराखंड उच्च न्यायालय के दूसरे न्यायाधीश होंगे, जिन्हें पदोन्नत करके शीर्ष अदालत भेजा जाएगा, जबकि जस्टिस परदीवाला पारसी समुदाय से सर्वोच्च न्यायालय तक पहुंचने वाले चौथे न्यायाधीश होंगे.
नई दिल्ली: प्रधान न्यायाधीश एनवी रमना की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुधांशु धुलिया और गुजरात हाईकोर्ट के न्यायाधीश जमशेद बी. परदीवाला को पदोन्नत कर शीर्ष अदालत भेजने की सिफारिश की है. सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
जस्टिस धुलिया उत्तराखंड हाईकोर्ट के दूसरे न्यायाधीश होंगे, जिन्हें पदोन्नत करके शीर्ष अदालत भेजा जाएगा, जबकि जस्टिस परदीवाला पारसी समुदाय से सर्वोच्च न्यायालय तक पहुंचने वाले चौथे न्यायाधीश होंगे.
दस अगस्त 1960 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के सुदूर गांव मदनपुर में जन्मे जस्टिस धुलिया ने 1986 में इलाहाबाद हाईकोर्ट से, जबकि 12 अगस्त 1965 को मुंबई में जन्मे जस्टिस परदीवाला ने 1990 में गुजरात हाईकोर्ट से वकालत शुरू की थी.
सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम में प्रधान न्यायाधीश एनवी रमना के अलावा जस्टिस उदय उमेश ललित, जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस एल. नागेश्वर राव शामिल हैं.