
जस्टिस रोहिंटन नरीमन के कार्यकाल का आज आखिरी दिन, अपने फैसलों के लिए सालों तक किए जाएंगे याद
ABP News
13 अगस्त 1956 को जन्में रोहिंटन नरीमन ने वकील और जज के रूप में लगभग 40 साल के करियर में ऐसा बहुत कुछ किया कि लंबे अरसे तक उनकी बात होती रहेगी.
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के चर्चित जज जस्टिस रोहिंटन फली नरीमन आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं. हाल ही में जस्टिस नरीमन 8 राजनीतिक दलों पर 1 से 5 लाख रुपए तक का जुर्माना लगा कर चर्चा में रहे. इन पार्टियों पर यह जुर्माना उन्होंने बिहार चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के आपराधिक रिकॉर्ड मीडिया में प्रकाशित न करने के लिए लगाया था. इससे कुछ दिन पहले उन्होंने उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा की अनुमति पर स्वतः संज्ञान लिया. राज्य सरकार को विवश किया कि वह अनुमति वापस ले. लेकिन सिर्फ यही कुछ फैसले जस्टिस नरीमन का परिचय नहीं हैं. पिता से अलग अपनी पहचान बनाईMore Related News