जस्टिस एनवी रमना देश के 48वें मुख्य न्यायाधीश बने, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिलाई पद की शपथ
NDTV India
जस्टिस एन वी रमना शनिवार को देश के 48वें मुख्य न्यायाधीश बने. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद की शपथ दिलाई. बताते चलें कि जस्टिस रमना का CJI के रूप में एक साल और चार महीने का कार्यकाल होगा, वह 26 अगस्त 2022 तक इस पद पर बने रहेंगे. इससे पहले पूर्व CJI एसएस बोबड़े कल 23 अप्रैल को रिटायर हुए. उन्होंने ही अपने उत्तराधिकारी के तौर पर जस्टिस रमना के नाम की अनुशंसा की थी. जस्टिस रमना आंध्र प्रदेश के कृषि परिवार से संबंध रखते हैं. वह चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बनने वाले आंध्र प्रदेश से दूसरे जज हैं. उनसे पहले 1966 से 1967 तक जस्टिस के सुब्बा राव इस पद को संभाल चुके हैं. जस्टिस सुब्बा राव नौवें CJI थे.
जस्टिस एन वी रमना शनिवार को देश के 48वें मुख्य न्यायाधीश बने. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद की शपथ दिलाई. बताते चलें कि जस्टिस रमना का CJI के रूप में एक साल और चार महीने का कार्यकाल होगा, वह 26 अगस्त 2022 तक इस पद पर बने रहेंगे. इससे पहले पूर्व CJI एसएस बोबड़े कल 23 अप्रैल को रिटायर हुए. उन्होंने ही अपने उत्तराधिकारी के तौर पर जस्टिस रमना के नाम की अनुशंसा की थी. जस्टिस रमना आंध्र प्रदेश के कृषि परिवार से संबंध रखते हैं. वह चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बनने वाले आंध्र प्रदेश से दूसरे जज हैं. उनसे पहले 1966 से 1967 तक जस्टिस के सुब्बा राव इस पद को संभाल चुके हैं. जस्टिस सुब्बा राव नौवें CJI थे.More Related News