
जस्टिस आयशा मलिक बनीं पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज, PM इमरान खान ने कही ये बात
ABP News
जस्टिस आयशा मलिक (Justice Ayesha Malik) को पाकिस्तानी (Pakistan) सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की पहली महिला जस्टिस बनाया गया है. शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने बधाई दी है.
जस्टिस आयशा मलिक (Justice Ayesha Malik) पाकिस्तानी (Pakistani) सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की पहली महिला जस्टिस (Justice) नियुक्त हुई हैं. जिसके बाद पाकिस्तान के प्रधनमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने उन्हें बधाई दी है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा, ''मैं सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज बनने पर जस्टिस आयशा मलिक को बधाई देता हूं. मेरी ओर से उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं.'' इससे पहले जस्टिस आयशा मलिक लाहौर हाई कोर्ट (Lahore High Court) में जस्टिस थीं. ऐसे में पाकिस्तान जैसे रूढ़िवादी देश के न्यायिक इतिहास में यह एक महत्वपूर्ण क्षण है.
कानून मंत्रालय की ओर से इस संबंध में शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी गई थी. अधिसूचना के मुताबिक राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने जस्टिस मलिक की पदोन्नति को मंजूरी दे दी थी. आदेश में यह भी कहा गया था कि पद की शपथ लेते ही उनकी नियुक्ति प्रभावी हो जाएगी.