![जसप्रीत बुमराह के फैन हैं कर्टली एंब्रोस, बोले- टेस्ट में 400 विकेट ले सकता है यह भारतीय गेंदबाज़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/09/f8309d889d70467ad5733fc43f7faea1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
जसप्रीत बुमराह के फैन हैं कर्टली एंब्रोस, बोले- टेस्ट में 400 विकेट ले सकता है यह भारतीय गेंदबाज़
ABP News
कर्टली एंब्रोस ने कहा, 'भारत के पास कुछ अच्छे तेज गेंदबाज हैं. मैं जसप्रीत बुमराह का बड़ा प्रशंसक हूं. मैंने जिन गेंदबाजों को देखा है, वह उनसे काफी अलग हैं. वह इतना अधिक प्रभावी है और मुझे उम्मीद है कि वह काफी अच्छा प्रदर्शन करेगा.'
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस ने कहा कि भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ जसप्रीत बुमराह उन अन्य गेंदबाजों से काफी अलग हैं जिन्हें उन्होंने देखा है और अगर वह फिट रहते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट की उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. वेस्टइंडीज की ओर से 98 टेस्ट में 20.99 की औसत से 405 विकेट चटकाने वाले एम्ब्रोस ने कहा कि मौजूदा भारतीय गेंदबाजों में वह बुमराह से सबसे अधिक प्रभावित हैं. एम्ब्रोस ने यू-ट्यूब पर ‘कर्टली एंड करिश्मा शो’ पर कहा, "भारत के पास कुछ अच्छे तेज गेंदबाज हैं. मैं जसप्रीत बुमराह का बड़ा प्रशंसक हूं. मैंने जिन गेंदबाजों को देखा है, वह उनसे काफी अलग हैं. वह इतना अधिक प्रभावी है और मुझे उम्मीद है कि वह काफी अच्छा प्रदर्शन करेगा."More Related News