
जसप्रीत बुमराह का ट्वीट क्यों है चर्चा में और किस पर है निशाना
BBC
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट के बाद एक ऐसा ट्वीट किया है, जिस पर ख़ूब चर्चा हो रही है.
भारत के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह का एक ट्वीट इस समय ख़ूब वायरल हो रहा है. आम तौर पर कम बोलने वाले बुमराह ने इस ट्वीट में भी कम शब्दों में कुछ ऐसा कहने की कोशिश की है, जिसका मतलब निकालने में क्रिकेट के जानकार जुटे हैं. बुमराह ने अपने ट्वीट में अपनी दो तस्वीरें लगाई हैं, जो इंग्लैंड के ख़िलाफ़ ट्रेंटब्रिज में हुए पहले टेस्ट की है. इस तस्वीर का कैप्शन उन्होंने लिखा है- स्टिल डॉन्ट नीड यू यानी अब भी आपकी ज़रूरत नहीं. ट्रेंटब्रिज के पहले टेस्ट में भारत की जीत के रास्ते में बारिश आ गई. उस समय भारत काफ़ी मज़बूत स्थिति में था. भारत को दूसरी पारी में जीत के लिए 209 रनों की आवश्यकता थी और भारत ने एक विकेट के नुक़सान पर 52 रन बना लिए थे. लेकिन पाँचवें दिन का खेल बारिश के कारण नहीं हो सका और आख़िरकार मैच रद्द करना पड़ा. भारत को निराशा हाथ लगी, क्योंकि भारत की जीत तय मानी जा रही थी.More Related News