जवाहर लाल नेहरू यनिवर्सिटी के बाहर लगाए गए ‘भगवा JNU’ के झंडे, विवाद बढ़ने के बाद हटाया, हिन्दू सेना ने किया लगाने का दावा
ABP News
शांतिश्री धुलीपुडी पंडित पंडित ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ विश्वविद्यालय किसी भी विद्यार्थी पर किसी तरह के भोजन की पसंद नहीं थोपता है. यह उसका व्यक्तिगत अधिकार एवं मौलिक अधिकार है.’’
Saffron Flag In JNU: जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी लगातार विवादों की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है. अब जेएनयू के बाहर आज सुबह भगवा झंडे लगाए गए. हिन्दू सेना ने इस झंडे के लगाने का दावा किया है. इन झंडों पर लिखा गया है-भगवा जेएनयू इन झंडों को हटा दिया गया. यहां के कई ऑटो और दीवारों पर भगवा झंडे लगा दिए गए. गौरतलब है कि रामनवमी पर नॉनवेज फूड को लेकर जेएनयू के कावरी हॉस्टल में भारी विवाद हुआ था. अब इस पूरे विवाद में हिन्दू सेना भी कूदती हुई नजर आ रही है.
दिल्ली पुलिस ने इस पूरे मामले पर बताया कि आज सुबह यह पता चला कि कुछ झंडे और बैनर्स जेएनयू के नजदीक वाले इलाके में सड़कों पर लगा दिए गए हैं. हाल की घटनाओं को देखते हुए फौरन हटा लिया गया और इसको लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी.