जल प्रपात मेढक की नई प्रजाति की अरुणाचल प्रदेश में खोज, आदि जनजाति पर हुआ नामकरण
ABP News
अरुणाचल प्रदेश की आदि पहाड़ियों पर खोज से मेढक की नई प्रजाति का नाम आदि जल प्रपात मेंढक (एमोलोप्स आदिकोला) रखा गया है. नई प्रजाति की खोज को ‘जर्नल ऑफ नैचुरल हिस्ट्री’, लंदन में प्रकाशित किया गया है.
जीव वैज्ञानिकों की टीम ने अरुणाचल प्रदेश की आदि पहाड़ियों में मेढक की एक नई प्रजाति की खोज की है. उन्होंने जल प्रपात (कास्केड) मेंढकों की नई प्रजाति का नाम आदि पहाड़ियों के नाम पर आदि जल प्रपात मेंढक (एमोलोप्स आदिकोला) रखा है. जल प्रपात मेंढक मुख्य रूप से भूरे रंग का मेढक है और उसका आकार 4 सेंटीमीटर से 7 सेंटीमीटर के बीच है. पहाड़ियां आदि जनजातियों का निवास स्थान है. शोधकर्ताओं ने बताया कि आदि का शाब्दिक अर्थ 'पहाड़ी' या 'पहाड़ की चोटी' है. अरुणाचल प्रदेश में मेढक की नई प्रजाति का पता चलाMore Related News