
जल्द होगा हुंडई न्यू जनरेशन वरना का ग्लोबल प्रीमियर, जानें भारत में कब ले सकती है एंट्री
ABP News
भारत में बिकने वाली सेडान कारों में हुंडई की वरना कार अच्छा दबदबा रहती है. बड़ी संख्या में लोग हुंडई वरना को पसंद करते हैं.
भारत में बिकने वाली सेडान कारों में हुंडई की वरना कार अच्छा दबदबा रहती है. बड़ी संख्या में लोग हुंडई वरना को पसंद करते हैं. ऐसे में आब दिग्गज ऑटोमेकर हुंडई नई जनरेशन की वरना लाने की ओर आगे बढ़ रही है. जल्द ही इसका ग्लोबल प्रीमियर होना है. रिपोर्ट्स के अनुसार, हुंडई आने वाले कुछ महीनों में वरना की नई जनरेशन के ग्लोबल प्रीमियर की मेजबानी कर सकती है. इसके अलावा, माना जा रहा है कि नई जनरेशन वरना इस कैलेंडर ईयर के आखिर में या फिर 2023 की शुरुआत में भारत में एंट्री कर लेगी.
दरअसल, मिड साइज सेडान सेगमेंट में कई नई कारें बाजार में आई हैं, जिसे प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है. हाल ही में स्कोडा इंडिया ने स्कोडा स्लाविया को लॉन्च किया है. इसके कई लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं, इसके अलावा फॉक्सवैगन वर्टस भी बाजार में तैयार है. वहीं, इससे पहले होंडा ने 2020 में अपनी मिड साइज सेडान होंडा सिटी को अपडेट किया था. मौजूदा समय में पांचवीं जनरेशन की होंडा सिटी बाजार में उपलब्ध है. यह कार काफी समय से मिड साइज सेडान स्पेस में लीड रही है.