
जल्द ही कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर ही मिलेगा विमान में भरने के लिए ईंधन, पीएम कर सकते हैं उद्घाटन
ABP News
एयरपोर्ट के शुरू हो जाने से भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा. बौद्ध धर्मावलंबियों को यहां दर्शन करने के लिए आने में आसानी होगी.
भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड की उड्डयन इकाई ने नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर में अपने एविएशन स्टेशन का शिलान्यास किया. बीपीसीएल अपनी इस परियोजना पर लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये खर्च करेगा. बीपीसीएल इस स्टेशन को सितंबर तक बनाकर तैयार करने की दिशा में काम कर रहा है. इस स्टेशन के बन जाने से रनवे पर आने वाली फ्लाइटों के लिए ईंधन की व्यवस्था हो जाएगी. 2022 विधानसभा चुनाव को देखते हुए सूत्रों की माने तो अक्टूबर से नवंबर के बीच में इस एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं. यूपी के नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर में बीपीसीएल के मुख्य महाप्रबंधक नार्थ जोन मो गयासुद्दीन व एयरपोर्ट निदेशक एके द्विवेदी ने हिन्दू धर्म के अनुसार वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा पाठ करके एविएशन स्टेशन की आधारशिला रखी. यह एविएशन स्टेशन लगभग 900 वर्ग मीटर में बनकर तैयार होगा.More Related News