जल्द ही अपनी पार्टी लॉन्च करेंगे अमरिंदर सिंह, बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर रखी ये शर्त
ABP News
पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह जल्द ही अपनी पार्टी लॉन्च करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ सीटों के तालमेल को लेकर शर्त रखी है.
पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी पार्टी लॉन्च करेंगे. अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी. कैप्टन ने किसान आंदोलन का हल निकलने की शर्त पर अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन करने की बात भी कही.
रवीन ठुकराल ने ट्वीट करते हुए कहा, "पंजाब के भविष्य की लड़ाई जारी है. एक साल से अधिक समय से अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहे हमारे किसानों सहित पंजाब और उसके लोगों के हितों की सेवा के लिए जल्द ही अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी शुरू करने की घोषणा करेंगे."
More Related News