जल्द से जल्द करें Aadhaar Card के जरिए ITR ई-वेरिफिकेशन, जानें स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस
ABP News
आपको बता दें कि आईटीआर दाखिल करने के बाद आपको इसे ई-वरिफिकेशन भी करना पड़ता है. अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने के बाद उसको ई-वेरिफाई नहीं करते हैं तो आपके आईटीआर को वैलिड नहीं माना जाता है.
हर नौकरीपेशा व्यक्ति को वित्त वर्ष के अंत में आपना आईटीआर (ITR) यानी इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) दाखिल करना होता है. रिटर्न दाखिल करने के लिए सभी टैक्सपेयर्स (Tax Payers) के एक फॉर्म (ITR Form) भरना होता है. इस फॉर्म में आपको अपनी अपनी सैलरी (Salary), खर्च (Expenses) और साल भर कई कई निवेश (Investment) का ब्योरा देना होता है. आपको बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) सभी लोगों को ऑनलाइन (Online Mode of ITR) और ऑफलाइन (Offline Mode of ITR) दोनों तरीके से आईटीआर फॉइल करने की सुविधा मिलती है. इसके साथ ही ई-विरेफिकेशन (E-Verification) करने के लिए आप आधार कार्ड (Aadhaar Card) की मदद भी ले सकते हैं.
आपको बता दें कि आईटीआर दाखिल करने के बाद आपको इसे ई-वरिफिकेशन भी करना पड़ता है. अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने के बाद उसको ई-वेरिफाई नहीं करते हैं तो आपके आईटीआर को वैलिड (ITR Valid) नहीं माना जाता है. ऐसे में रिटर्न दाखिल करते वक्त आप इसे ई-वेरिफाई जरूर कर दें. इसके लिए आप अपने आधार कार्ड की मदद भी लें सकते हैं. तो चलिए हम आपको आधार कार्ड के द्वारा आसानी से रिटर्न दाखिल करने के बाद इस तरह घर बैठे इसे ई-वेरिफाई (E-Verify ITR) कर सकते हैं-