
जल्द लॉन्च होने वाली 2023 होंडा सिटी की बुकिंग डीलरों ने शुरु की
NDTV India
नई सिटी को होंडा कार्स की लाइन अप में बदलाव के हिस्से के तौर पर लॉन्च किया जाएगा ताकि आरडीई नॉर्म्स का पालन किया जा सके, जो बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के दूसरे चरण के साथ आते हैं.
नई होंडा सिटी फेसलिफ्ट अगले कुछ महीनों में लॉन्च होने वाली है, मुंबई में हमारे डीलर सूत्रों ने कार के लिए अनौपचारिक बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है. नई सिटी को होंडा कार्स RDE मानदंडों का पालन करने के लिए अपनी लाइन अप के बदलाव के हिस्से के रूप में लॉन्च करेगी, जो फेज़ 2 बीएस 6 उत्सर्जन मानदंडों के एक हिस्से के रूप में आता है, जो 1 अप्रैल, 2023 से प्रभावी होगा.
More Related News