![जल्द रिफंड के लिए PMC बैंक के डिपॉजिटर्स जाएंगे हाई कोर्ट? RBI, बैंक के खिलाफ याचिका करेंगे दाखिल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/21/852578-pmc-bank.jpg)
जल्द रिफंड के लिए PMC बैंक के डिपॉजिटर्स जाएंगे हाई कोर्ट? RBI, बैंक के खिलाफ याचिका करेंगे दाखिल
Zee News
PMC Bank Latest News: मुश्किल के दौर से गुजर रहे पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (PMC Bank) के डिपॉजिटर्स अब रिफंड की जल्द से जल्द वापसी के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं.
नई दिल्ली: PMC Bank Latest News: मुश्किल के दौर से गुजर रहे पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (PMC Bank) के डिपॉजिटर्स अब रिफंड की जल्द से जल्द वापसी के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं. MoneyControl में छपी खबर के मुताबिक PMC बैंक के डिपॉजिटर्स रिजर्व बैंक (RBI) और PMC बैंक के बोर्ड के खिलाफ याचिका दाखिल करेंगे. डिपॉजिटर्स की मांग है कि समस्या का जल्द से जल्द हल निकाला जाए और उनके पैसों को लौटाया जाए. डिपॉजिटर्स का कहना है कि उनके पैसे कब वापस किए जाएंगे RBI और बैंक की तरफ से कुछ भी साफ-साफ नहीं कहा गया है. डिपॉजिटर्स की मांग है कि PMC बैंक को किसी दूसरे सरकारी बैंक या निजी बैंक के साथ मर्ज कर देना चाहिए, ताकि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान हो सके.More Related News