जल्द महंगे होने वाले हैं AC, Cooler और पंखे, 31 मार्च से पहले कर लें Shopping
Zee News
गर्मी का सीजन (Summer Session) तो लगभग शुरू हो चुका है. अब बिजली उपकरण (Electronic Appliances) बनाने वाली कंपनी एयर कंडीशनर (Air Conditioner), कूलर (Cooler) और पंखों (Fan) के दाम बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं. अगले महीने से इन घरेलू उपकणों (Home Appliances) की कीमत पहले के मुकाबले ज्यादा देनी पड़ सकती है.
दिल्ली: लगातार बढ़ती महंगाई (Inflation) का असर अब बिजली उपकरणों पर भी पड़ने जा रहा है. लागत (Costing) में बढ़ोतरी के चलते अब बिजली के सामान महंगे होने जा रहे हैं. अगले महीने से एसी, कूलर और पंखों के दाम ज्यादा चुकाने पड़ सकते हैं. बाजार से जिस तरह की खबरें सामने आ रही हैं उससे लगभग तय है कि अगले महीने की शुरुआत के साथ ही महंगाई और बढ़ जाएगी. जैसे-जैसे गर्मी का सीजन करीब आता जा रहा है, AC की जरूरत महसूस होने लगी है. अगर आपने इसी महीने AC नहीं खरीदा तो अगले महीने आपको ज्यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं. लागत बढ़ने की वजह से कीमत में 4 से 6 फीसदी बढ़ोतरी की जा सकती है. इसका असर ये होगा कि एसी की कीमत में 1500 से 2000 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है.More Related News