'जल्द निकलेगा हल' : कोविशील्ड को EU का 'वैक्सीन पासपोर्ट' नहीं मिलने पर अदार पूनावाला
NDTV India
सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने सोमवार को कोविड शील्ड यूरोपीय संघ (EU) मामले को लेकर आश्वस्त किया है कि आने वाले समय में जल्द ही समस्य़ा का हल निकाल लिया जाएगा. दरअसल ऐसी जानकारी सामने आई है कि यूरोपीय संघ देश अपने यहां आने की कोविड शील्ड वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को आने की इजाजत नहीं देंगे. इस विषय पर अदार पूनावाला ने कहा कि मुझे इस बात का एहसास है कि कई भारतीयों को यूरोपीय संघ में यात्रा करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उन्होंने कोविडशील्ड वैक्सीन ली है.
सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने सोमवार को कोविड शील्ड यूरोपीय संघ (EU) मामले को लेकर आश्वस्त किया है कि आने वाले समय में जल्द ही समस्य़ा का हल निकाल लिया जाएगा. दरअसल ऐसी जानकारी सामने आई है कि यूरोपीय संघ देश अपने यहां आने की कोविड शील्ड वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को आने की इजाजत नहीं देंगे. इस विषय पर अदार पूनावाला ने कहा कि मुझे इस बात का एहसास है कि कई भारतीयों को यूरोपीय संघ में यात्रा करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उन्होंने कोविडशील्ड वैक्सीन ली है. उन्होंने कहा कि मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस विषय को मैंने उच्चतम स्तर के सामने रखा है और जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा. बकौल पूनावाला, इस समस्या का हल नियामक और राजनयिक दोनों स्तरों पर निकाल लिया जाएगा.More Related News