![जल्द तैयार होगा दिल्ली देहरादून कॉरिडोर, यात्रा समय होगा सिर्फ 2.5 घंटा](https://c.ndtvimg.com/2021-02/n2j4iffo_delhidehradunexpressway650_625x300_11_February_21.jpg)
जल्द तैयार होगा दिल्ली देहरादून कॉरिडोर, यात्रा समय होगा सिर्फ 2.5 घंटा
NDTV India
यह देश का पहला राजमार्ग होगा जहां वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए 12 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर होगा.
केंद्र सरकार की मानें तो दिल्ली और देहरादून के बीच के सफर में लगने वाला 6.5 घंटे का समय जल्द ही सिर्फ 2.5 हो जाएगा. दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून आर्थिक कॉरिडोर, जिस पर काम चल रहा है, बन कर तैयार हो जाने पर दोनों शहरों के बीच की दूरी 235 किलोमीटर से घटकर 210 किलोमीटर हो जाएगी और यात्रा अवधि केवल 2.5 घंटा रह जाएगी. यह देश का पहला राजमार्ग होगा जहां वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए 12 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर होगा. ईपीसी मोड के तहत परियोजना को पूरा करने का निर्णय लिया गया है.More Related News