![जल्द जानना चाहते हैं अपना Cibil Score, Paytm पर फ्री में लगाएं पता, बेहद आसान है तरीका](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/10/868925-paytm.jpg)
जल्द जानना चाहते हैं अपना Cibil Score, Paytm पर फ्री में लगाएं पता, बेहद आसान है तरीका
Zee News
घर बैठे आप भी अगर चुटकियों में अपना Cibil Score Online चेक कर कते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी साथ हीं जल्द रिजल्ट भी आपके सामने होगा.
नई दिल्ली: अगर आप लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं और इसके लिए आपको अपना सिबिल स्कोर (Cibil Score) जानने की जरूरत है. तो आपको ज्यादा घबराने या फिर बैंक जाकर ये पता करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. आप घर बैठे फ्री में अपना सिबिल स्कोर आसानी से चेक कर सकते हैं.. बता दें कि Paytm यूजर्स को मुफ्त में अपना क्रेडिट स्कोर चेक करने की सुविधा उपलब्ध कराती है. आइए आपको ये बताते हैं आप ये काम कितनी आसानी से कर सकते है. करना होगा आपको ये काम -सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Paytm App को ओपन कीजिए. -इसके बाद माय पेटीएम में All Services पर क्लिक करना होगा. -ऑल-सर्विसेज पर क्लिक करने के बाद बायीं तरफ Loans & Credit Card लिखा नजर आएगा. -जैसे ही आप लोन एंड क्रेडिट कार्ड पर क्लिक करेंगे, आपको फ्री क्रेडिट स्कोर विकल्प मिलेगा. -इसके बाद मांगी गई जानकारी को दर्ज करें.More Related News