जल्द आने वाली मर्सिडीज़-एएमजी ए 35 सेडान भारत में ही बनेगी
NDTV India
मर्सिडीज़-एएमजी ए 35 सेडान जीएलसी 43 कूप के बाद भारत में बनाया जाने वाला दूसरा एएमजी मॉडल होगा.
पिछले साल अक्टूबर में मर्सिडीज-बेंज़ ने घोषणा की थी कि वह भारत में एएमजी मॉडलों को बनाना शुरू करेगी, और शुरुआत जीएलसी 43 कूप के साथ हुई थी. अब, जर्मन कार निर्माता देश में अपना दूसरा भारत में बना एएमजी मॉडल लॉन्च करने के लिए तैयार है. नई ए-क्लास लिमोसिन को अगले महीने भारत में बिक्री पर लाया जाएगा, जो तीन वेरिएंट - ए 200, ए 200 डी और ए 35 एएमजी में उपलब्ध होगी. सबसे महंगी मर्सिडीज़-एएमजी ए 35 सेडान जीएलसी 43 कूपे के बाद स्थानीय रूप से असेंबल होने वाला अगला एएमजी मॉडल होगा.More Related News